What Is Caption Meaning In Hindi – आज के इस लेख में हम आपको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा दिखाई देने वाले शब्द “कैप्शन ” के बारे में जानकारी देने वाले है। आज आप जानेंगे की कैप्शन का मतलब क्या होता है हिंदी में? तो आइये जानते है कैप्शन मीनिंग इन हिंदी (Caption Ka Matlab Kya Hota Hai In Hindi) –
कैप्शन का मतलब क्या होता है हिंदी में (What Is Caption Meaning In Hindi)
कैप्शन का मतलब होता है – शीर्षक, अनुशीर्षक, नाम, टाइटल।
किसी चित्र के ऊपर या नीचे दी गई / दी जाने वाली लिखित जानकारी को कैप्शन कहा जाता है।
दूसरे शब्दों में – किसी लिखित या लिखित कार्य की शीर्षक पंक्ति; कैप्शन कहलाती है।
अन्य शब्दों में – जब हम सोशल मीडिया पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो हम जो जानकारी दे रहे होते हैं और उसे लिखकर बताया जाता है, तो इसे कैप्शन कहा जाता है। कैप्शन का हिंदी में मतलब वह होता है जो किसी वीडियो या फोटो के नीचे लिखा होता है या लिखकर बताया जाता है।
आसान शब्दों में कहे तो —-
अगर हम सरल भाषा में कहें तो “कैप्शन” का मतलब होता है एक छोटा सा लिखित टेक्स्ट जिसमें कोई तस्वीर, वीडियो या कोई अन्य मीडिया आइटम हो जिसका इस्तेमाल उसकी समझ बढ़ाने या उसे समझाने के लिए किया जाता है।
ये छोटा सा लिखित टेक्स्ट आमतौर पर तस्वीर के बारे में स्पष्टीकरण या अधिक जानकारी देने का काम करता है। जिससे हम उन तस्वीरों या वीडियो के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी आप इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं, तो आपने कैप्शन या डिस्क्रिप्शन जैसे ऑप्शन देखे होंगे। जहाँ आप अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं तो इस ऑप्शन को कैप्शन कहते हैं।
कैप्शन ऑप्शन वैकल्पिक है, यानी आपको किसी भी इमेज के लिए कैप्शन देना अनिवार्य नहीं है। अगर आप देना चाहते हैं तो दे सकते हैं, लेकिन अगर आपको किसी कंटेंट, इमेज, वीडियो के लिए कैप्शन की जरूरत महसूस नहीं होती है तो न देने पर भी काम चल जाएगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको कैप्शन के हिंदी मतलब (What Is Meaning Of Caption In Hindi) से अवगत कराया है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख कैप्शनमीनिंग इन हिंदी (Caption Ka Matlab Kya Hai In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करे।