Tecno किस देश की कंपनी है (Tecno Kis Desh Ki Company Hai)

Tecno Kaha Ki Company Hai – टेक्नो के स्मार्टफोन अच्छी क्वालिटी के होने के साथ कीमत बहुत कम होती है। टेक्नो के स्मार्टफोन अपने अच्छे कैमरे के लिए जाने जाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है टेक्नो मोबाइल कंपनी कहा की हैहै? अगर नहीं तो आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। आज के इस लेख में हम आपको टेक्नो कंपनी से सम्बंधित कुछ आवश्यक जानकारी आपको देने वाले है। तो आइये जानते है Tecno किस देश की कंपनी है (Tecno Kis Desh Ki Company Hai) –

टेक्नो मोबाइल कंपनी कहा की है (Tecno Kaha Ki Company Hai)

टेक्नो एक चीनी कंपनी है, जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में स्थित है। टेक्नो की स्थापना 2006 में हुई थी। टेक्नो मोबाइल चीन की मोबाइल फोन निर्माण कंपनी है, और ट्रांजिशन होल्डिंग्स’ की सहायक कंपनी के तौर पर काम कर रही है।

यह ट्रांजिशन होल्डिंग्स के तहत प्रीमियम और उच्च गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन का निर्माण और वितरण करती है, जहां टेक्नो का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को सुलभ और सस्ती कीमतों पर उच्च, प्रीमियम गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन उपलब्ध कराना है।

टेक्नो मोबाइल चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है। टेक्नो मोबाइल की स्थापना 2006 में टेक्नो टेलीकॉम लिमिटेड के रूप में की गई थी, जिसका टेक्नो का मुख्य उद्देश्य चीन और अन्य देशों में दूरसंचार सेवाएँ प्रदान करना था।

लेकिन कुछ समय बाद, टेक्नो मोबाइल की निर्माता और मूल कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने कंपनी का नाम बदलकर टेक्नो मोबाइल कर दिया, जो मुख्य कंपनी की सहायक कंपनी के रूप में काम कर रही है। टेक्नो मोबाइल चीन, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ्रीका सहित 60 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

टेक्नो कंपनी का मुख्य फोकस अफ्रीकी और दक्षिण अफ्रीकी देशों में है क्योंकि इस कंपनी के मोबाइल फोन उन देशों में ज्यादा पसंद किए जाते हैं। 2016 तक टेक्नो कंपनी ने अफ्रीका जैसे देशों में अच्छी पकड़ बना ली और उसके बाद मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया के देशों में भी अपने मोबाइल फोन बेचने लगी।

टेक्नो कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल बनाती है। आज के समय में मोबाइल फोन की बढ़ती जरूरत को देखते हुए हर देश में हर नई कंपनी ने मोबाइल का उत्पादन बढ़ा दिया है, और उन कंपनियों में से एक है टेक्नो कंपनी। मोबाइल के अलावा टेक्नो कंपनी ने लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी बनाये है।

टेक्नो मोबाइल का मालिक कौन है (Owner Of Tecno Mobile In Hindi)

टेक्नो मोबाइल कंपनी के मालिक जॉर्ज झो हैं। टेक्नो के सीईओ और संस्थापक भी जॉर्ज झो ही हैं। जॉर्ज का जन्म 1975 में हुआ था, उन्होंने टेक्नो टेलीकम्युनिकेशन लिमिटेड की स्थापना की थी। जॉर्ज झो वायरलेस डेटा स्टोरेज कंपनी झिमा टेक के सह-संस्थापक भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने गूगल, सिस्को, टेसेंट और जेडटीई जैसी कई मशहूर कंपनियों में काम किया है।

टेक्नो मोबाइल कंपनी का इतिहास (Tecno History In Hindi)

वर्ष 2006 में टेक्नो टेलीकॉम लिमिटेड के नाम से कंपनी की स्थापना की गई, जिसके बाद कंपनी का नाम बदलकर “टेक्नो मोबाइल” कर दिया गया। वर्ष 2007 में टेक्नो मोबाइल ने आईटेल नामक एक नया मोबाइल ब्रांड बनाया, जिसका मुख्य लक्ष्य अफ्रीकी देशों में अपने स्मार्टफोन का निर्माण और वितरण करना था।

वर्ष 2016 में टेक्नो मोबाइल ने अपने स्मार्टफोन मध्य पूर्व के देशों के बाजार में उतारे।वर्ष 2017 में टेक्नो मोबाइल भारत में आया, जहां कंपनी ने अपने नारे ‘मेड फॉर इंडिया’ के साथ टेक्नो i5, i5 प्रो, i3, i3 प्रो और i7 जैसे स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे।

वर्ष 2017 में इसने नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों में अपने स्मार्टफोन बेचना शुरू किया, जिनकी मोबाइल बाजार में क्रय शक्ति कम है।

टेक्नो कंपनी की भारत में शुरुआत

टेक्नो कंपनी की भारत में शुरुआत साल 2017 में हुई थी। 2017 में टेक्नो कंपनी ने मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में कदम रखा था। इस कंपनी ने i सीरीज के कई स्मार्टफोन जैसे i5, i5pro, i3, i3pro और i7 के साथ भारत में कदम रखा था। टेक्नो कंपनी की शुरुआत गुजरात, पंजाब और राजस्थान में हुई और धीरे-धीरे दिसंबर 2017 में यह कंपनी पूरे देश में फैल गई।

FAQs

टेक्नो किस देश की कंपनी है?
टेक्नो चीन की कंपनी है।

टेक्नो का मुख्यालय कहाँ है?
टेक्नो का मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में है।

टेक्नो की कंपनी कहाँ स्थित है?
यह एक चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी है, जो चीन में स्तिथ है।

टेक्नो के सीईओ कौन हैं?
टेक्नो के सीईओ जॉर्ज झो हैं जो इस कंपनी के मालिक भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles