सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें – हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप यानि लड्डू गोपाल की पूजा का बहुत महत्व है। लड्डू गोपाल घरों में विराजते हैं। एक बच्चे की तरह उन्हें हर दिन नहलाना, कपड़े पहनाना और उन्हें तरह-तरह के भोग लगाना, सब कुछ बड़ी श्रद्धा से किया जाता है। इसके साथ ही उनकी पूजा में पवित्रता का भी ध्यान रखा जाता है।
लेकिन यंहा सबसे बड़ी बात यह आती है की सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें, सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए या नहीं? तो आइये जानते है सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करनी चाहिए इन हिंदी –
सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें (Sutak Me Laddu Gopal Ki Seva Kaise Kare)
सूतक के दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और इस दौरान पूजा-पाठ भी वर्जित होता है। ऐसे में सूतक में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें? तो इसके लिए आप सिर्फ एक ही तरीका अपना सकते हैं।
आप मन ही मन लड्डू गोपाल का ध्यान करके और उन्हें याद करके लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं। अपना मन पूरी तरह से लड्डू गोपाल पर केंद्रित करें और फिर लड्डू गोपाल का स्मरण करते हुए ध्यान में लीन हो जाएं। लड्डू गोपाल से संपर्क करने की कोशिश करें, उनकी सेवा में अपना मन लगाएं। तो इस तरह से आप सूतक के दौरान भी अपने नटखट लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं।
भगवान की मूर्ति की पूजा करना और उन्हें छूना, दीपक जलाना, ये सब सूतक के दौरान वर्जित है, लेकिन अगर लड्डू गोपाल घर में हैं तो उनकी सेवा नियमित होनी चाहिए।
ऐसे में कहा जाता है कि अगर आपकी कोई शादीशुदा बहन या बेटी है तो वो उन्हें अपने घर ले जाकर कान्हा जी की सेवा और पूजा कर सकती है। अगर यह भी संभव न हो तो आप किसी करीबी मित्र या अच्छे पड़ोसी की मदद ले सकते हैं। जब तक सूतक चल रहा है, तब तक वह लड्डू गोपाल जी को अपने घर में रख सकता है और उनकी पूजा कर सकता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जो व्यक्ति बाल गोपाल या लड्डू गोपाल जी को अपने घर ले जा रहा है, उसके मन में लड्डू गोपाल के प्रति सच्चा प्रेम और भक्ति होनी चाहिए। किसी को कान्हा जी की सेवा करने के लिए मजबूर न करें। अगर इनमें से कुछ भी संभव न हो तो नियमित रूप से लड्डू गोपाल जी की मानसिक पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं।
ध्यान रखें कि यह सब आपको मानसिक रूप से ही करना है, क्योंकि भगवान भाव के भूखे हैं।
रोजाना इस तरह करे लड्डू गोपाल की सेवा
भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा कई लोग करते हैं। लड्डू गोपाल की नियमित पूजा करने का विधान है। वहीं कई लोग लड्डू गोपाल जी की अपने बच्चों की तरह देखभाल और सेवा करते हैं। मान्यता है कि अगर लड्डू गोपाल जी की पूजा में कुछ नियमों का ध्यान रखा जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
स्नान लड्डू गोपाल जी को स्नान कराने के लिए पंचामृत सबसे अच्छा माना जाता है। पंचामृत बनाने के लिए शंख में दूध, दही, शहद, गंगाजल और घी डालकर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं।
स्नान के बाद लड्डू गोपाल को साफ कपड़े पहनाएं। लड्डू गोपाल के कपड़े रोजाना बदलने चाहिए। उन्हें कपड़े पहनाने के बाद उनके हाथ में बांसुरी दें और सिर पर मोर पंख भी पहनाएं, क्योंकि इन चीजों के बिना भगवान कृष्ण का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। आप उन्हें बाजूबंद और झुमके भी पहना सकते हैं।
लड्डू गोपाल को दिन में चार बार यानी की सुबह के समय, दोपहर के समय, शाम के समय और रात के समय भोग लगाएं। भोग सदैव सात्विक रहना चाहिए। इसके अलावा माखन मिश्री भोग भी बाल गोपाल को सबसे प्रिय भोग माना जाता है। ऐसे में आप गोपाल को यह भी भोग लगा सकते हैं।
माखन और मिश्री लड्डू गोपाल की सबसे ज्यादा पसंदीदा है इसलिए उन्हें लड्डू गोपाल को इसका ही भोग लगाना चाहिए। अगर शादी के सालों बाद भी घर में संतान नहीं है तो आप लड्डू गोपाल की सेवा करके और उनके सामने संतान गोपाल मंत्र की एक या एक से अधिक माला जप कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। यह उपाय पति-पत्नी को मिलकर पूरी श्रद्धा से करना चाहिए।
लड्डू गोपाल या बाल गोपाल को किस दिशा में रखना सही होता है?
लड्डू गोपाल को घर की पश्चिम दिशा में रखना सही होता है। इसके अलावा उनका मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। जिस तरह हम सभी अपने बच्चों को नियमित रूप से नहलाते हैं, उसी तरह लड्डू गोपाल को भी रोजाना नहलाना जरूरी है। आप ठाकुर जी को दूध, दही, शहद, गंगाजल और चीनी से नहला सकते हैं। लड्डू गोपाल को नहलाने के बाद उन्हें अच्छे से साफ करें, उन्हें कपड़े पहनाएं और उनका श्रृंगार करें। इसके बाद पूजा करें।
FAQs
क्या पीरियड में लड्डू गोपाल की सेवा की जा सकती हैं?
नहीं, पीरियड के दौरान लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं।
ग्रहण के समय लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करें?
ग्रहण के समय लड्डू गोपाल की मानसिक पूजा करे।
घर में लड्डू गोपाल कब लाना चाहिए?
घर में लड्डू गोपाल जन्माष्टमी को लाना चाहिए।
क्या लड्डू गोपाल को नहलाना जरूरी है?
हाँ, लड्डू गोपाल को नहलाना जरूरी है।