भगवान शिव जी के 108 नाम (Bhagwan Shiv Ke 108 Naam) – 108 Names Of Lord Shiva In Hindi

Bhagwan Shiv Ji Ke 108 Naam – भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर महादेव की कृपा होती है, उसके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है, साथ ही परिवार में खुशियां बनी रहती हैं।

भगवान शिव को महादेव, भोलेनाथ और शिव शंकर आदि नामो से पुकारा जाता है। वे एक ऐसे देवता हैं जिन्हें प्रसन्न करना बहुत ही आसान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महादेव महज एक लोटा जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं, इसलिए हर सोमवार को लोग शिव मंदिर में जाकर जल चढ़ाते हैं। इसके अलावा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत भी रखते हैं, शिव चालीसा का पाठ करते हैं और आरती पढ़ते हैं।

भोलेनाथ शिव शम्भू अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं, साथ ही उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए लोग पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करते हैं। इसके साथ ही अगर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके नामों का जाप किया जाए तो उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है।

शिव जी का प्रिय महीना सावन है, वही उनके नाम का व्रत रखने का दिन – सोमवार है। सोमवार को शिव जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। कहा जाता है कि जो भक्त भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करता है, शिव शंभू के साथ मां पार्वती भी उससे प्रसन्न रहती हैं।

वैसे तो भगवान शिव को भोलेनाथ, शिवशंकर, महादेव जैसे नामों से पुकारा जाता है। लेकिन भगवान शिव के 108 ऐसे नाम हैं जिनके जाप मात्र से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। रोजाना शिव के 108 नामों का जाप करने से महादेव सदैव प्रसन्न रहते हैं। तो आइये जानते है शिव जी के 108 नाम (Lord Shiva 108 Names In Hindi) –

भगवान शिव जी के 108 नाम इन हिंदी (Bhagwan Shiv Ji Ke 108 Naam)

भगवान शिव, जिन्हें महादेव या भोलेनाथ के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। भगवान शिव ब्रह्मांड में अपनी अपार शक्तियों के लिए जाने जाते हैं। भोलेनाथ शिव शंकर अपने भक्तों के मध्य अनेक नामों से प्रसिद्ध हैं। हिंदू किंवदंतियों के मुताबिक, शिव को ब्रह्मांड में संहारक और पुनर्स्थापक दोनों के रूप में जाना जाता है। पूरे भारत में भगवान शिव को समर्पित बड़ी संख्या में हिंदू मंदिर स्थित हैं। इन मंदिरों में भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव के 108 अलग-अलग नाम हैं। भगवान शिव के 108 नाम इस प्रकार है भगवान शिव के नाम (Bhagwan Shiv Ke Naam / Shiv 108 Name In Hindi) –

ॐ भोलेनाथ नमः
ॐ कैलाश पति नमः
ॐ भूतनाथ नमः
ॐ नंदराज नमः
ॐ नन्दी की सवारी नमः
ॐ ज्योतिलिंग नमः
ॐ महाकाल नमः
ॐ रुद्रनाथ नमः
ॐ भीमशंकर नमः
ॐ भीमेश्वर नमः
ॐ विषधारी नमः
ॐ बम भोले नमः
ॐ ओंकार स्वामी नमः
ॐ ओंकारेश्वर नमः
ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
ॐ विश्वनाथ नमः
ॐ अनादिदेव नमः
ॐ नटराज नमः
ॐ प्रलेयन्कार नमः
ॐ चंद्रमोली नमः
ॐ डमरूधारी नमः
ॐ चंद्रधारी नमः
ॐ मलिकार्जुन नमः
ॐ उमापति नमः
ॐ गोरापति नमः
ॐ गणपिता नमः
ॐ भोले बाबा नमः
ॐ नागधारी नमः
ॐ रामेश्वर नमः
ॐ लंकेश्वर नमः
ॐ अमरनाथ नमः
ॐ केदारनाथ नमः
ॐ मंगलेश्वर नमः
ॐ अर्धनारीश्वर नमः
ॐ महेश नमः
ॐ ओलोकानाथ नमः
ॐ आदिनाथ नमः
ॐ देवदेवेश्वर नमः
ॐ नागार्जुन नमः
ॐ शिवजी नमः
ॐ शम्भु नमः
ॐ नीलकंठ नमः
ॐ महाकालेश्वर नमः
ॐ त्रिपुरारी नमः
ॐ त्रिलोकनाथ नमः
ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
ॐ बर्फानी बाबा नमः
ॐ जगतपिता नमः
ॐ मृत्युन्जन नमः
ॐ जटाधारी नमः
ॐ नीलेश्वर नमः
ॐ गलसर्पमाला नमः
ॐ दीनानाथ नमः
ॐ सोमनाथ नमः
ॐ जोगी नमः
ॐ भंडारी बाबा नमः
ॐ बमलेहरी नमः
ॐ गोरीशंकर नमः
ॐ शिवाकांत नमः
ॐ महेश्वराए नमः
ॐ प्राणनाथ नमः
ॐ रुंडमालाधारी नमः
ॐ जगपालनकर्ता नमः
ॐ अमर नमः
ॐ आशुतोष महाराज नमः
ॐ विलवकेश्वर नमः
ॐ अचलेश्वर नमः
ॐ अभयंकर नमः
ॐ पातालेश्वर नमः
ॐ धूधेश्वर नमः
ॐ सर्पधारी नमः
ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
ॐ हठ योगी नमः
ॐ विश्लेश्वर नमः
ॐ पशुपति नमः
ॐ संगमेश्वर नमः
ॐ दक्षेश्वर नमः
ॐ घ्रेनश्वर नमः
ॐ मणिमहेश नमः
ॐ अनादी नमः
ॐ शिवम् नमः
ॐ महादानी नमः
ॐ शिवदानी नमः
ॐ संकटहारी नमः
ॐ महेश्वर नमः
ॐ नागाधिराज नमः
ॐ भीलपति नमः
ॐ जितनाथ नमः
ॐ वृषेश्वर नमः
ॐ भूतेश्वर नमः
ॐ बैजूनाथ नमः
ॐ नागेश्वर नमः
ॐ सर्वेश्वर नमः
ॐ उमाकांत नमः
ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिकालदर्शी नमः
ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
ॐ महादेव नमः
ॐ गढ़शंकर नमः
ॐ मुक्तेश्वर नमः
ॐ नटेषर नमः
ॐ गिरजापति नमः
ॐ भद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिपुनाशक नमः
ॐ निर्जेश्वर नमः
ॐ किरातेश्वर नमः
ॐ जागेश्वर नमः
ॐ अबधूतपति नमः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles