सैमसंग कहां की कंपनी है, सैमसंग किस देश की कंपनी है (Samsung Kis Desh Ki Company Hai)

Samsung Kaha Ki Company Hai – सैमसंग का नाम सुनते ही दिमाग में मोबाइल फोन, फ्रिज, टेलीविजन की तस्वीरें आने लगती हैं। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक सैमसंग की शुरुआत एक छोटे किराना स्टोर से हुई थी। जिस कंपनी के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आप इस्तेमाल करते हैं उसकी नींव एक किराना स्टोर से रखी गई थी। आज यह कंपनी इतनी ताकतवर है कि अगर इसे घाटा हुआ तो पूरे देश की अर्थव्यवस्था हिल सकती है। कंपनी का राजस्व दक्षिण कोरिया की जीडीपी का लगभग 17% है, यानी अगर सैमसंग घाटे में चला गया तो दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। तो आइये जानते है सैमसंग किस देश की कंपनी है (Samsung Kis Desh Ki Company Hai) –

सैमसंग कहां की कंपनी है (Samsung Kaha Ki Company Hai In Hindi)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय सुवोन, दक्षिण कोरिया में है। यह सैमसंग समूह की प्रमुख सहायक कंपनी है और 2009 से राजस्व के मामले में विश्व की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी बनी रही है।

सैमसंग बनने की कहानी (Story Of Samsung In Hindi)

सैमसंग की एक छोटी सी दुकान से शुरुआत हुई थी। सैमसंग की स्थापना 1938 में दक्षिण कोरिया के बायुंग चुल ने की थी। मछली, आटा, चीनी और नूडल्स बेचने वाली एक छोटी सी कंपनी कुछ ही सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन गई।

कभी नूडल्स और मछली बेचने वाले बायुंग चुल ने धीरे-धीरे बीमा क्षेत्र में विस्तार किया। उनकी कंपनी नूडल्स बनाने की सामग्री और ड्राई फिश भी दूसरे देशों में निर्यात करती थी। वर्ष 1950 में उन्होंने जीवन बीमा और कपड़ा का व्यवसाय भी शुरू किया। हालाँकि, उन्हें यह काम कुछ खास पसंद नहीं आया।

वर्ष 1969 में बायुंग चुल ने टेक्नोलॉजी सेक्टर की तरफ बढ़ना शुरू किया और यहीं से शुरुआत हुई –  सैमसंग की। उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कर दिया।

बायुंग चुल समझ चुके थे कि आने वाला समय इसी क्षेत्र का है। 1970 में उन्होंने एक जापानी कंपनी के साथ मिलकर ब्लैक एंड व्हाइट टीवी लॉन्च किया। टीवी के बाद कंपनी ने 1980 के दशक में मोबाइल फोन का निर्माण शुरू किया। कंपनी का विस्तार जारी रहा, और उन्हें एक नई पहचान मिलने लगी।

साल 1988 में कंपनी ने पहली बार मोबाइल फोन बाजार में उतरने का फैसला किया, जो कंपनी जो कभी नूडल्स, आटा, बीमा, कपड़ा का कारोबार करती थी। कंपनी ने सबसे पहले फोन का नाम SGH-100 रखा था। इसके बाद कंपनी लगातार सुधार करती रही और नए फोन बाजार में उतारती रही।

जब कंपनी पहली बार अपना मोबाइल फोन मार्किट (बाजार) में लाई तो कई ग्राहकों को इसका बनाया फोन पसंद नहीं आया, क्योकि ग्राहकों की यह शिकायत थी कि फोन ठीक से काम नहीं करता है।

जब यह खबर कंपनी के संस्थापक बायुंग चुल को मिली तो उन्होंने स्टॉक में पड़े लाखों मोबाइल फोन में आग लगा दी। उस समय भी उन मोबाइल फोन की कीमत करोड़ों में थी। उन्होंने तुरंत मोबाइल फोन की मरम्मत (सुधार) का आदेश दिया।

बायुंग चुल की मृत्यु के बाद उनके बेटे ली कुन ही ने कंपनी की कमान संभाली। एक नई सोच के साथ उन्होंने सैमसंग के विस्तार का काम शुरू किया। ली समझ गए कि आने वाला समय अर्धचालकों (सेमीकंडक्टर) का है, इसलिए उन्होंने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। ली ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग सेमीकंडक्टर का विलय कर दिया।

अब सैमसंग कंपनी मोबाइल, टीवी, रेफ्रिजरेटर के अलावा कई अन्य सामान भी बनाती है। कंपनी कार बनाने से लेकर फाइटर जेट प्लेन तक बनाती है। इसके अलावा रियल एस्टेट और होटल सेक्टर में भी कारोबार करती है।

सैमसंग कंपनी की शुरुआत भारत में कैसे हुई?

सैमसंग कंपनी की शुरुआत भारत में साल 1995 में हुई थी। सबसे पहले नोएडा में ही सैमसंग कंपनी की दो विनिर्माण इकाइयां (मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स) स्थापित की गईं।इसके बाद साल 2005 में इसने भारत में मोबाइल फोन बनाना शुरू किया और साल 2012 तक सैमसंग देश की टॉप मोबाइल कंपनियों में से एक बन गई।

FAQs

सैमसंग कौन सी कंपनी है?
सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है।

सैमसंग कंपनी किसने बनाई?
सैमसंग कंपनी का ली बायुंग चुल ने बनाई थी।

सैमसंग की स्थापना कब हुई थी?
सैमसंग कंपनी की स्थापना 13 जनवरी 1969 को दक्षिण कोरिया के सुवोन शहर में हुई थी।

सैमसंग फोन कौन सा देश बनाता है?
दरअसल, सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है और इस कंपनी के सभी फोन दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल स्थित इसके मुख्यालय में निर्मित होते हैं।

क्या सैमसंग एक भारतीय मोबाइल कंपनी है?
नहीं, सैमसंग एक भारतीय मोबाइल कंपनी नहीं है।

सैमसंग के ओनर कौन है?
सैमसंग के ओनर ली ब्यूंग-चुल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles