लेटेस्ट पासबुक से जुड़ी खबरें 2024 – Latest Passbook News In Hindi 2024

पासबुक से जुड़ी खबरें 2024 – आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास बैंक अकाउंट न हो। बैंक अकाउंट के लिए जो चीज पहचान पत्र का काम करती है वो है ‘पासबुक’। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जिसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है, हर साल कुछ न कुछ अपडेट जारी करता रहता है। आइए जानते हैं कि बैंक ने हाल ही में क्या अपडेट जारी किए हैं और बैंक पासबुक से जुड़ी क्या खबर है।

लेटेस्ट पासबुक से जुड़ी खबरें 2024 – Latest Passbook News In Hindi 2024

17 May 2024 ——

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF से पैसे निकालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। EPFO ​​ने ऑटो मोड सेटलमेंट की शुरुआत की है। इसका फायदा 6 करोड़ से ज्यादा PF सदस्यों को मिलेगा। यह एक ऐसी सुविधा है जो PF सदस्यों को आपातकालीन स्थिति में फंड मुहैया कराती है। इसके तहत अब आपके बैंक अकाउंट में 3 दिन के अंदर पैसा भेज दिया जाएगा।

ऑटो मोड सेटलमेंट के तहत कर्मचारी आपातकालीन समय में अपने EPF से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं। EPFO ​​अपने सब्सक्राइबर्स को कुछ तरह की इमरजेंसी के लिए फंड से पैसे निकालने की सुविधा देता है। इसमें आपातकालीन बीमारी का इलाज, शिक्षा, शादी और घर खरीदना शामिल है। आप इनमें से किसी भी एक इमरजेंसी के लिए PF अकाउंट से एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

ऑटो मोड सिस्टम के जरिए होगा – क्लेम सेटलमेंट इमरजेंसी में इस फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी, लेकिन तब सिर्फ बीमारी के दौरान ही पैसे निकाले जा सकते थे। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। आप बीमारी, शिक्षा, शादी और घर खरीदने के लिए EPF से पैसे निकाल सकते हैं। साथ ही सब्सक्राइबर अब बहन या फिर भाई के विवाह के लिए भी एडवांस फंड की निकासी कर सकते हैं।

कितनी रकम निकाली जा सकती है?

ईपीएफ खाते से एडवांस फंड की सीमा बढ़ा दी गई है। पहले यह सीमा 50,000 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कंप्यूटर के जरिए होगा। इसके लिए किसी से मंजूरी की जरूरत नहीं है। तीन दिन के अंदर पैसा आपके खाते में आ जाता है। हालांकि, आपको कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे। जिसमे क्लेम रिक्वेस्ट की पात्रता, केवाईसी, बैंक अकाउंट डिटेल्स शामिल हैं।

एडवांस रकम निकालने की प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले तो आपको EPFO पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके लिए यूएएन और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
  • लॉग इन हो जाने बाद ऑनलाइन सर्विसेज में जाना पड़ेगा और फिर क्लेम सेक्शन को चुनना है।
  • आपको फिर बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा, इसी बैंक अकाउंट में पाका एडवांस का पैसा भेजा जाएगा।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक या पासबुक की कॉपी अपलोड करनी होगी।
    फिर आपको वह कारण बताना होगा जिसके लिए आप पैसे निकालना चाहते हैं।
  • अब आपको कुछ आगे की प्रक्रिया अपनाकर आवेदन करना होगा। तीन से चार दिन के अंदर आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles