Jaya Kishori Husband Name – कथावाचक जया किशोरी की लोकप्रियता वर्तमान समय में दिन-ब-दिन बढ़ती देखने को मिल रही है। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी किशोरी जी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। जया किशोरी की प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रहती है। वहीं दूसरी तरफ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि जया किशोरी शादी कब हुई हैं? जया किशोरी किससे हुई हैं? जया किशोरी के पति का नाम क्या है इन हिंदी? तो आइये जानते है जया किशोरी के पति का नाम क्या है (Jaya Kishori Ke Pati Ka Naam Kya Hai) –
जया किशोरी का असली (वास्तविक) नाम जया शर्मा है, जिनका जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था। जया किशोरी जी मूल रूप से राजस्थान राज्य के चुरू जिले के सुजानगढ़ गांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म यहां एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। जया किशोरी के पिता का नाम राधेश्याम हरितपाल (शिवशंकर शर्मा), माता सोनिया देवी और बहन चेतना शर्मा हैं।
जया किशोरी ने मात्रा 7 वर्ष की उम्र में ही भजनों से ठाकुर जी को प्रसन्न करना शुरू कर दिया था। किशोरी जी ने कोलकाता में बसंत महोत्सव के दौरान सत्संग में गायन किया था। महज 9 साल की उम्र में जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव-तांडव स्तोत्रम, रामाष्टकम आदि कई स्तोत्र गाने शुरू कर दिए थे। फिर 10 साल की उम्र में उन्होंने अकेले सुंदरकांड गाया, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। किशोरी जी ने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है। जया किशोरी ‘नानी बाई का मायरा, नरसी का भात’ प्रोग्राम करती हैं।
उन्हें प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र द्वारा उनका नाम राधा रखा गया है। साथ ही श्री कृष्ण के प्रति उनके प्रेम को देखते हुए उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप जया को ‘किशोरीजी’ की उपाधि दी थी।
कहा जाता है कि जया कथाओं से आने वाली दान राशि नारायण सेवा ट्रस्ट, उदयपुर राजस्थान को दान कर देती हैं। इस दान का इस्तेमाल विकलांगों की मदद के लिए किया जाता है। नारायण सेवा गरीब बच्चों के स्कूल और खाने का भी खर्च उठाती है।
जया किशोरी को खास तौर पर श्रीमद्भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा की कहानी के लिए जाना जाता है। उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
कौन है जया किशोरी का पति (Who Is Jaya Kishori Husband In Hindi)
बता दे, जया किशोरी की अभी तक शादी नहीं हुई है। शादी को लेकर उनकी कई शर्ते है, जिसे शायद ही कोई पूरा कर पाए।
जया किशोरी से काफी समय पहले एक इंटरव्यू में शादी के बारे में पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि मैं कोई संत नहीं हूं, मैं एक आम लड़की की तरह ही हूं। दूसरी लड़कियों की तरह मैं भी शादी करना चाहती हूं। लेकिन उसके लिए अभी समय है, लेकिन मैं जीवन भर भगवान की भक्ति करती रहूंगी।
जया किशोरी ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें शादी और दूल्हे से जुड़े सवालों के जवाब में जया किशोरी ने कहा कि कम से कम अगले दो से तीन सालों तक उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह खुद को अपने काम में व्यस्त रखना चाहती हैं, इसलिए उनके पास ऐसे किसी रिश्ते के लिए वक्त नहीं है। इस दौरान जया किशोरी ने यह भी कहा कि उनसे अक्सर शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मैंने अभी तक अपने होने वाले पति (हस्बैंड) के बारे में नहीं सोचा है।
जया किशोरी के मुताबिक, उनके पिता भी अक्सर कहते हैं कि मैंने शादी को लेकर इतनी शर्तें रखी हैं। मुझे नहीं पता कि दुनिया में मुझे जो दूल्हा चाहिए, वैसा कोई लड़का मिलेगा या नहीं।
जया किशोरी ने कहा कि जहां तक उनकी पसंद के लड़के की बात है तो वह संस्कारी होना चाहिए। वह आधुनिक तो हो ही, लेकिन पारंपरिक मूल्यों के बारे में भी जानता हो और उनका सम्मान करना भी जानता हो। उसे मेरा और मेरे परिवार का सम्मान करना चाहिए और मुझे पर्सनल स्पेस भी देना चाहिए।
जया किशोरी जी ने यह भी कहा कि जो भी उनसे विवाह करेगा उसे पता होना चाहिए कि मेरा भगवान से रिश्ता कैसा है? ऐसे में उसे भगवान से मेरे संबंध को लेकर काफी गंभीर होना चाहिए। साथ ही मेरा परिवार भी मेरे साथ रहता है। इसलिए उस व्यक्ति को मेरे परिवार की कद्र करना भी आना चाहिए।
इंटरव्यू में जया किशोरी आगे कहती हैं कि अगर उनकी शादी कहीं और होती है तो उनकी एक ही शर्त होगी कि उनके माता-पिता भी उनके घर के पास ही शिफ्ट हो जाएं ताकि वह जब चाहें उनसे मिल सकें।
आपको बता दें कि जया किशोरी की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। बीच में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से उनकी शादी की चर्चाएं भी चलीं। हालांकि बाद में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद इस बात का खंडन जारी किया था।
जया किशोरी को शादी से क्यों डर लगता है?
शादी के सवाल पर एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी काफी भावुक हो गईं। माय पेंसिल डॉट कॉम मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने कहा कि उन्हें यह सोचकर काफी डर लगता है कि एक लड़की होने के नाते उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना पड़ेगा। शादी करने के बाद उन्हें किसी और के घर जाना पड़ेगा। भावुक होते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह अपने माता-पिता के बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं।