आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े – अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि आपके पास पढ़ने के लिए अच्छी किताबें होना भी बहुत जरूरी है, अच्छी किताबों के बिना आपकी मेहनत अधूरी रह जाती है।
ऐसे में आपके लिए आईपीएस बनने के लिए एक अच्छी किताब का चुनाव करना बहुत जरूरी हो जाता है, लेकिन शुरुआत में लोगों को इस बात की सही जानकारी नहीं होती है कि हमें अपने आईपीएस के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए? तो आइये आज हम आपको बताते है आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़ना चाहिए –
आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े (IPS Banne Ke Liye Konsi Book Padhna Chahiye)
भारतीय अर्थव्यवस्थ (लेखक – रमेश सिंह) – खरीदें
आधुनिक भारत का इतिहास (लेखक – बिपन चंद्र) – खरीदें
भारत का भूगोल (लेखक – माजिद हुसैन) – खरीदें
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (लेखक – आर.एस. अग्रवाल) – खरीदें
भारत की राजव्यवस्था (लेखक – एम. लक्ष्मीकांत) – खरीदें
भारत का स्वतंत्र संघर्ष (लेखक – बिपन चंद्र) – खरीदें
पर्यावरण एवं परिस्थितिकी (लेखक – माजिद हुसैन) – खरीदें
वर्बल एन्ड नॉन-वर्बल रीजनिंग (लेखक – आर.एस. अग्रवाल) – खरीदें
नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठ एवं अभिवृत्ति (लेखक – जी. सुब्बा राव और पी.एन.रॉय ) – खरीदें
सर्टिफिकेट फिजिकल एन्ड ह्यूमन जियोग्राफी (लेखक – एम. गोह चेंग लियोंग) – खरीदें
यह किताबें क्यों पढ़नी चाहिए?
इन किताबों को IPS परीक्षा पास करने वाले IPS छात्रों ने बताया है। आप इससे इन किताबों के महत्व को समझ सकते हैं। इन किताबों में पिछले 10 से 15 सालों में हुई सभी IPS परीक्षाओं के प्रश्न और उत्तर हैं।
आपको इन किताबों के बारे में उनकी कीमत को ध्यान में रखते हुए बताया है, यानी यह किताब ज्यादा महंगी नहीं है, आपको सस्ते में मिल जाएगी।
IPS कैसे बनें
IPS बनने के लिए आपकोइन स्टेप को फॉलो करना होगा, ताकि आपको IPS से जुड़ी सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल सके।
#1) किसी भी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास करें
IPS बनने के लिए सबसे पहला स्टेप है कि सबसे पहले आपको 12वीं क्लास अच्छे मार्क्स और किसी भी सब्जेक्ट के साथ पास करनी होगी।
#2) किसी भी कोर्स के साथ अपना ग्रेजुएशन पूरा करें
12वीं के बाद आपको किसी भी कोर्स के साथ अपना ग्रेजुएशन करना होगा। यहां कई स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन होता है कि IPS बनने के लिए हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए? तो मैं आपको इसका आसान सा जवाब देता हूं कि आपको किसी भी कोर्स में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होगी। जब आप ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते हैं, उसके बाद आपको IPS बनने की तैयारी करनी होती है। आप इसे किसी भी नजदीकी कोचिंग सेंटर में जाकर कर सकते हैं या फिर ग्रेजुएशन के साथ-साथ भी कर सकते हैं।
#3) UPSC में IPS परीक्षा के लिए अप्लाई करें
अगर आपने IPS बनने के लिए अच्छी तैयारी की है, तो आपको UPSC में IPS परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन करने के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट UPSC.Gov.in पर जाकर आईपीएस फॉर्म भर सकते हैं।
जब आप यूपीएससी में आईपीएस फॉर्म भरेंगे, तो उसके बाद आपको यूपीएससी में ये तीन परीक्षाएं पास करनी होंगी, तभी आप आईपीएस अधिकारी बन पाएंगे।
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार परीक्षा
#4) यूपीएससी में प्रारंभिक परीक्षा पास करें
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इसे पास करने के लिए आपको परीक्षा में कई सवाल मिलते हैं।
#5) अब मुख्य परीक्षा भी पास करें
इस परीक्षा में आपको वर्णनात्मक प्रकार के सवाल मिलते हैं और अगर आप इसे भी पास कर लेते हैं, तो आपको साक्षात्कार की तैयारी करनी होगी।
#6) अब आपको इंटरव्यू भी पास करना होगा
इसमें आपका ज्ञान चेक किया जाता है और आप YouTube पर IPS Mocks वीडियो देख सकते हैं जिससे आपको यह भी पता चल जाता है कि IPS इंटरव्यू किस तरह लिया जाता है। इसलिए आपको वो वीडियो जरूर देखने चाहिए, जिससे आपको भी काफी ज्ञान मिल सके।
#7) आखिर में LBSNAA में IPS की ट्रेनिंग करें
अगर आप अपने IPS के ये तीनों एग्जाम पूरे कर लेते हैं तो आपको IPS ट्रेनिंग के लिए LBSNAA भेजा जाएगा और यहां आपको IPS से जुड़े वो सारे काम सिखाए जाएंगे, जो एक आईपीएस अधिकारी को करने होते हैं।