फ्री फायर का बाप कौन है 2024 – Google FF Ka Baap Kaun Hai 2024

Google Free Fire Ka Baap Kaun Hai 2024 – PUBG के भारत में बैन होने के बाद फ्री फायर गेम की लोकप्रियता भारत में काफी बढ़ गई है, इसलिए कुछ लोग फ्री फायर को PUBG का बाप कहते हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना ​​है कि PUBG फ्री फायर का बाप है, लेकिन इनमें से कौन सा गेम सबसे अच्छा हैं?

आज हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन आ गए हैं और इन स्मार्टफोन पर दो ही गेम सबसे ज्यादा खेले जाते हैं, जिनमें फ्री फायर और पबजी मोबाइल गेम शामिल हैं। इसलिए इन दोनों गेम्स को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है कि फ्री फायर और पबजी में से कौन सा गेम सबसे अच्छा है? कौन किसका बाप है? तो आइये जानते है फ्री फायर का बाप कौन है 2024 (Google FF Ka Baap Kaun Hai 2024) –

फ्री फायर का बाप कौन है 2024 – Google Free Fire Ka Baap Kaun Hai 2024

गरेना फ्री फायर एक एक्शन मोबाइल गेम है। दोनों गेम में फ्री फायर गेम के एक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। अब सवाल आता है कि फ्री फायर का बाप कौन है?

बता दें कि फ्री फायर गेम PUBG से पहले लॉन्च किया गया था। जिसकी वजह से हम फ्री फायर को PUBG मोबाइल का बाप कह सकते हैं। लेकिन अगर दोनों गेम की लोकप्रियता के हिसाब से देखा जाए तो PUBG ही फ्री फायर गेम का बाप है, क्योंकि यह आपको फ्री फायर से कई गुना बेहतर ग्राफिक्स के साथ बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों गेम की तुलना करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि दोनों एक दूसरे के बाप हैं। लेकिन अगर आपको कार्टून ग्राफिक्स पसंद हैं, तो आपको फ्री फायर ज्यादा पसंद आएगा, क्योंकि ज्यादातर बच्चों को फ्री फायर गेम पसंद आता है, और अगर आपको रियलिस्टिक ग्राफिक्स चाहिए, तो PUBG आपको सबसे अच्छा एक्सपीरियंस देगा।

फ्री फायर का मालिक कौन है 2024 (Free Fire Ka Malik Kaun Hai 2024)

बता दे, फ्री फायर गेम को 20 नवंबर 2017 को बीटा वर्जन में रिलीज किया गया था, सफल परीक्षण के बाद, इसे 4 दिसंबर 2017 को गूगल और एंड्रॉइड मोबाइल के लिए आधिकारिक तौर पर रिलीज किया गया था। यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसका मतलब है कि आप एक साथ कई लोगों के साथ फ्री फायर गेम खेल सकते हैं।

आज दुनिया भर में इसके 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जिससे आप फ्री फायर की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसे गरेना नाम की कंपनी ने बनाया है। इस कंपनी द्वारा अब तक 30 से अधिक गेम बनाए गए हैं और फ्री फायर गेम बनाने का विचार फॉरेस्ट ली का है, जो कंपनी के संस्थापक और फ्री फायर के मालिक हैं।

फ्री फायर क्या है?

फ्री फायर एक बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम है, यानी इस गेम में आपको लड़ना होता है और मल्टीप्लेयर होने की वजह से आप और आपके दोस्त एक साथ इस गेम को खेल सकते हैं। गरेना नाम की एक कंपनी ने 23 अगस्त 2017 को फ्री फायर नाम के इस गेम को एंड्रॉयड और iOS के लिए लॉन्च किया था।

पबजी के लॉन्च होने के बाद पूरी दुनिया में PUBG काफी लोकप्रिय हो गया और आज भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम फ्री फायर है, लेकिन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला मोबाइल गेम PUBG है। फ्री फायर, PUBG से हल्का गेम है, यानी आप इसे कम रैम और कम स्टोरेज वाले मोबाइल में भी चला सकते हैं। यही वजह है कि लॉन्च होते ही फ्री फायर दुनिया के 11 देशों में सबसे अच्छा मोबाइल गेम बन गया।

2017 से लेकर आज तक फ्री फायर काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और आज 450 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ फ्री फायर दुनिया में सबसे ज्यादा खेला और डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया है। यह गेम भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है और दुनिया के 22 देशों में फ्री फायर नंबर वन गेम है।

कैसे शुरू हुआ फ्री फायर?

सबसे पहले PUBG एक नए तरह का गेम लेकर आया और इस कंपनी ने एक ऐसा गेम बनाया जिसमें कई लोग एक अनजान द्वीप पर उतरते हैं और वहां गिरे हथियारों की मदद से आपस में लड़ते हैं और जो व्यक्ति आखिर तक बच जाता है उसे विजेता घोषित किया जाता है। लोगों को यह नया आइडिया काफी पसंद आया और PUBG पूरी दुनिया में बहुत तेजी से पॉपुलर हो गया।

कई कंपनियां इस तरह का गेम बनाना चाहती थीं लेकिन गरेना कंपनी के मालिक फॉरेस्ट अली के दिमाग में सबसे पहला आइडिया यही आया कि PUBG सिर्फ हाई रैम और हाई स्टोरेज वाले कंप्यूटर और मोबाइल पर ही अच्छा चलता है, तो क्यों न ऐसा गेम बनाया जाए जो कम खर्चीला हो और कम स्टोरेज वाले मोबाइल पर भी अच्छा चले और PUBG से ज्यादा मजेदार हो।

इसी आइडिया के साथ गरेना कंपनी के मालिक फॉरेस्ट ली ने खुद और दो छोटी कंपनियों के साथ मिलकर फ्री फायर नाम का गेम बनाया। इस गेम में उन्होंने बहुत ही रोचक किरदार और अलग-अलग तरह के हथियार जोड़े, उन्होंने गेम को ज्यादा किरदारों, ज्यादा हथियारों और ज्यादा मजेदार तरीके से लोगों के सामने पेश किया, फिर कुछ ही समय में फ्री फायर बहुत लोकप्रिय हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles