India Mein CA Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi – सीए एक बहुत ही पॉपुलर जॉब है और किसी भी स्टूडेंट को इसके लिए पूरी एकाग्रता के साथ तैयारी करनी होती है, तभी कोई स्टूडेंट सीए यानि चार्टेड अकाउंटेंट बन सकता है। तो आइये जानते है भारत में CA की सैलरी कितनी होती है (CA Salary In India Per Month In Hindi) –
भारत में CA की सैलरी कितनी होती है (India CA Ki Salary Kitni Hoti Hai In Hindi)
सीए का वेतन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि सीए फाइनल में उनके अंक, परीक्षा पास करने के प्रयासों की संख्या, प्रशिक्षण अनुभव, नौकरी प्रोफ़ाइल, स्थान और बहुत कुछ।
भारत में सीए (CA) की सैलरी 8 लाख से 9 लाख प्रति वर्ष है और यह 60 लाख से 70 लाख तक पहुँच सकती है। इस प्रकार, भारत में प्रति माह सीए का वेतन 50,000 से 60,000 रुपये है। इसके अलावा, विदेश में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रति वर्ष 70 से 85 लाख तक कमा सकते हैं।
CA के बारे में (Information About CA In Hindi)
सीए का काम किसी कंपनी, इंडस्ट्री या लोगों के वित्तीय अकाउंट को मैनेज करना होता है, जैसे टैक्स रिटर्न, कंपनी का जीएसटी, बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट तैयार करना।
आपको बता दें, हर कंपनी और इंडस्ट्री को अपने वित्तीय काम को सही तरीके से मैनेज करने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए सबसे अच्छे करियर ऑप्शन में से एक है।
जब आप किसी कंपनी में सीए के पद पर काम करते हैं, तो आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप कंपनी का जीएसटी और बैलेंस शीट हमेशा तैयार रखें, आप अपने क्लाइंट का टैक्स समय पर भरें और उसका टैक्स रिटर्न भी समय पर अप्लाई करें।
अगर आप 12वीं के बाद CA कोर्स करते हैं तो आपको 4-5 साल लग सकते हैं। लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद यह कोर्स करते हैं तो आपको 3 साल लग सकते हैं।
योग्यता –
छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उसके बाद ही वे आगे CA की परीक्षा दे सकते हैं। छात्र अपनी 12वीं की पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से पूरी कर सकते हैं।
अगर छात्र 12वीं में कॉमर्स विषय लेते हैं तो उनके लिए CA बनना निश्चित रूप से आसान होगा। 12वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करके CA प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।
चयन प्रक्रिया –
सबसे पहले छात्रों को CA बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करनी होगी। CA बनने के लिए आपको 4 CA परीक्षा पास करनी होगी, तभी आप CA (चार्टेड अकाउंटेंट) बन सकते हैं। आइए हम आपको एक-एक करके उन परीक्षाओं के बारे में बताते हैं –
CA बनने के लिए छात्रों को सबसे पहले CPT (कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट) के लिए आवेदन करना होगा, जिसे वर्तमान में CA फाउंडेशन परीक्षा कहा जाता है। आप इस परीक्षा के लिए अप्रैल या अक्टूबर के महीने में आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने के बाद ही आप यह परीक्षा दे सकते हैं। कुछ समय बाद इसकी ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाती है और छात्रों को इसमें पास होना होता है तभी छात्र अगले चरण की परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।
CPT परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को IPCC (इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन कोर्स) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। यह परीक्षा हर साल दो बार (मई और नवंबर) आयोजित की जाती है और आप एक ही महीने में यानी उसी माह में अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं।
IPCC परीक्षा में आपको लगभग हर विषय में 40% अंक लाने होते हैं, तभी आप अगले चरण की परीक्षा में बैठ सकते हैं। बहुत से छात्र IPCC परीक्षा पास कर पाते हैं और बहुत से नहीं कर पाते हैं। अगर कोई छात्र इस परीक्षा में पास हो जाता है तो उसे ITT या ओरिएंटेड कोर्स करना होता है, जिसमें छात्रों को प्रोग्राम, अकाउंटिंग आदि स्किल सिखाई जाती हैं। अगर छात्र ITT या ओरिएंटेड कोर्स पूरा कर लेते हैं तो उन्हें 3 साल की इंटर्नशिप यानी ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है।
अगर छात्र 3 साल की इंटर्नशिप यानी ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो उन्हें CA फाइनल परीक्षा पास करनी होती है जो कि आखिरी और सबसे कठिन चरणों में से एक है। CA फाइनल परीक्षा साल में दो बार मई और नवंबर के महीने में आयोजित की जाती है जिसके लिए छात्र इंटर्नशिप के आखिरी साल में CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे, CA फाइनल परीक्षा में 8 पेपर होते हैं और इसकी परीक्षा 2 ग्रुप में होती है, जिसे आपको पास करना होता है, तभी आप CA के पद पर नौकरी पा सकते हैं। अगर आप CA की फाइनल परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा CA की डिग्री प्रदान की जाती है।