एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है, एयर होस्टेस की नौकरी कितने साल की होती है

Air Hostess Ki Salary Kitni Hoti Hai 2024 – भारत में एयर होस्टेस कोर्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ज्यादातर लड़कियां फ्लाइट अटेंडेंट बनने का सपना देखती हैं, अगर आप यह कोर्स करना चाहती हैं तो इससे जुड़ी जानकारी जान लें। एयर होस्टेस करियर के साथ-साथ सैलरी के लिहाज से भी एक बेहतरीन जॉब है।

ऐसी कई लड़कियां होती हैं जिन्हें आसमान में उड़ने का शौक रहता है। इसका मतलब यह है किएयर होस्टेस के रूप में कई लड़कियां अपना करियर बनाने का सपना देखती हैं। ऐसे में एयर होस्टेस कैसे बनें, क्या योग्यता होनी चाहिए या सैलरी कितनी है? ऐसे कई सवाल लड़कियों के मन में होते हैं। तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।

एयर होस्टेस के लिए बहुत बड़ी योग्यता या फिजिक्स केमिस्ट्री की जरूरत नहीं है, बल्कि पढ़ाई ही नहीं बल्कि ऊंचाई भी जरूरी है। हो सकता है कि आप पढ़ाई में बहुत अच्छे न हों, लेकिन अगर आपकी हाइट अच्छी नहीं है तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते। यहां शिक्षा से ज्यादा आपके व्यक्तित्व की परख होती है।

एयर होस्टेस की जॉब में रोमांच, घूमना-फिरना, लाखों का सैलरी पैकेज, आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज से मिलना-जुलना तो है ही, साथ ही मेहनत भी दोगुनी है। किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एयर होस्टेस का कोर्स करके आप इसमें करियर बना सकती हैं। दुनियाभर में कई एयरलाइन कंपनियां हैं और सभी अपने यहां के माहौल, संस्कृति आदि को ध्यान में रखते हुए एयर होस्टेस को जॉब देती हैं।

इसलिए अगर आप भी एयर होस्टेस बनना चाहती हैं तो इसकी शैक्षणिक योग्यता और सैलरी जान लें। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एयर इंडिया की फ्रेशर एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है आदि।

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है 2024 (Air Hostess Ki Salary Kitni Hoti Hai 2024)

आमतौर पर लड़कियां पूछती हैं कि एयर इंडिया की एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। अगर आपको नहीं पता कि एयर इंडिया की एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है तो आइए हम आपको बताते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक एयर होस्टेस की सैलरी 40000 से 50000 रुपये प्रति माह होती है। वहीं अगर फ्लाइट अटेंडेंट की योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एविएशन में ग्रेजुएट होना चाहिए।

कोर्स की बात करें तो आप 12वीं के बाद किसी भी संस्थान से एयर होस्टेस का कोर्स कर सकती हैं, ये 2 साल का होता है और इसकी सालाना फीस एक से डेढ़ लाख के बीच होती है। वहीं, अगर आप इसे किसी टॉप संस्थान से करती हैं तो आपको प्लेसमेंट भी मिल जाएगी। सैलरी की बात करें तो एक एयर होस्टेस की न्यूनतम सैलरी 50,000 रुपये तक होती है और अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में जाती हैं तो ये बढ़कर 2 से 3 लाख रुपये तक हो सकती है।

शारीरिक मापदंड –

एयर होस्टेस के लिए डिग्री से ज्यादा उम्मीदवार की लंबाई मायने रखती है। उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. वहीं, एयर होस्टेस के फिटनेस टेस्ट में आंखों की रोशनी भी जांची जाती है। कमजोर नजर वाले लोगों को यहां योग्य नहीं माना जाता। एयर होस्टेस की नज़र यानी आँखों की शक्ति कम से कम 6/9 होनी चाहिए। वही एयर होस्टेस का वजन उनके शरीर के अनुपात में रहना चाहिए साथ ही उसे कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या भी नहीं होनी चाहिए।

आयु सीमा और भाषा –

एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गयी है। हालांकि यह फ्लाइट और देश के नियमों पर निर्भर करता है। कुछ कंपनियों में 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी नौकरी पर रखा जाता है। ये एक ग्लैमरस जॉब है. इसलिए इसमें लुक्स और अपीयरेंस काफी मायने रखते हैं। एयर होस्टेस बनने के लिए 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर काफी मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर विदेशी भाषाओं का ज्ञान हो तो सोने पर सुहागा वाली बात है।

चेहरा भी है बहुत ज़रूरी –

आपको अपनी त्वचा का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको बहुत गोरा होना है। बिल्कुल नहीं, अगर आप सांवली हैं तो कोई बात नहीं, बस आपकी त्वचा स्वस्थ होनी चाहिए और आपको कुछ ज़रूरी मेकअप करना आना चाहिए। आपको अपने बालों को भी स्वस्थ रखना है। हाइट, त्वचा और परफ़ेक्ट बाल आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं।

एयर होस्टेस की नौकरी कितने साल की होती है (Air Hostess Ki Naukri Kitne Saal Ki Hoti Hai 2024)

अक्सर ऐसा माना जाता है कि इनका करियर 8 वर्ष से 10 वर्ष का होता है, पर ऐसा नहीं है कि इसके बाद एयर होस्टेस बेरोजगार हो जाएगी। इसके बाद में सीनियर एयर होस्टेस में प्रमोशन मिलने के बाद उसे सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बना दिया जाता है। वहीं ग्राउंड ड्यूटी या मैनेजमेंट में भी नौकरी मिल जाती है।

FAQs

इंडिया एयर होस्टेस की 1 माह की सैलरी कितनी होती है?
एयर होस्टेस की 1 महीने की शुरवाती सैलरी चालीस हजार से पचास हजार होती है?

कितने साल का एयर होस्टेस का कोर्स होता है?
एयर होस्टेस का कोर्स 2 साल का होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles