Wallah Habibi Meaning In Hindi – वल्लाह हबीबी का मतलब क्या होता है?

Wallah Habibi Meaning In Hindi – वल्लाह हबीबी, यह नाम आपने कहीं न कहीं जरुर सुना होगा। हबीबी एक अरबी शब्द है, जिसका दैनिक जीवन में उपयोग किया जाता है, इसके अलावा और भी ऐसे कई शब्द है जिनका उपयोग लोग करते हैं, जैसे की अल हबीबी आदि।

लेकिन क्या आप जानते है वल्लाह हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है? अगर नहीं तो आइये जानते है वल्लाह हबीबी मीनिंग इन हिंदी (Meaning Of Wallah Habibi In Hindi) –

वल्लाह हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है (Wallah Habibi Meaning In Hindi)

वल्लाह हबीबी का हिंदी में मतलब होता है – मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा, जानेमन, डार्लिंग आदि। हबीबी अरबी भाषा का एक पुल्लिंग शब्द है, अरबी में इसे इस तरह लिखा जाता है – حَبيبي.

वल्लाह हबीबी एक अरबी भाषा है। जिन देशों में अरबी भाषा बोली जाती है, वहां लोग अपने प्रियजनों को प्यार से वल्लाह हबीबी बुलाते हैं।

अरबी अधिकतर उत्तरी अफ़्रीका, अधिकांश अरब प्रायद्वीप और मध्य पूर्व के अन्य भागों में बोली जाती है, और ज्यादातर लोग सोचते हैं कि इस भाषा का इस्तेमाल सिर्फ दुबई में ही किया जाता है, दुबई में यह भाषा काफी बोली जाती है।

अगर कोई आपको ‘वल्लाह हबीबी’ कहे तो जवाब में आपको ‘अफवाहन हबीबी’ कहना होगा। अफवाहन हबीबी का हिंदी में मतलब ‘आपका स्वागत है’ और अंग्रेजी में ‘You Are Welcome’ होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles