Oppo Kis Desh Ki Company Hai – ओप्पो अपने स्मार्टफ़ोन के लिए काफी मशहूर है। इसका कारण अच्छी क्वालिटी के साथ किफायती दाम का होना है। ओप्पो स्मार्टफ़ोन एक बजट स्मार्टफ़ोन है, जो हर भारतीय के लिए परफेक्ट है।
ओप्पो भारत में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी है। वर्तमान समय में भारतीय द्वारा ओप्पो फोन का काफी अधिक उपयोग किया जाता है, जिसके कारण ओप्पो भारत में एक बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी के रूप उभरकर सामने आयी है।
लेकिन क्या आप जनते है इतने बड़े ब्रांड कहाँ से सम्बन्ध रखती है यानी ओप्पो किस देश की कंपनी है? अगर नहीं तो आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। आज के इस लेख में आप जानेगे की ओप्पो कहां की कंपनी है (Oppo Company Kaha Ki Hai) –
Oppo किस देश की कंपनी है (Oppo Kis Desh Ki Company Hai In Hindi)
ओप्पो चीनी यानि चीनी देश की कंपनी है। ओप्पो या ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी है, जो चीन की सबसे बड़ी मोबाइल विनिर्माण कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत (अंतर्गत) मुख्य सहायक स्मार्टफोन कंपनी है, जिसका मुख्यालय डोंगगुआंग, गुआंग्डोंग, चीन में स्थित है।
ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, यह सिर्फ एक स्मार्टफोन निर्माण कंपनी नहीं है, बल्कि यह इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में एक अग्रणी इनोवेटर भी है।
ओप्पो अपने स्मार्टफोन को ऑफलाइन मार्केट में बेचना पसंद करता है जहां वह अपना ज्यादातर विज्ञापन ऑफलाइन स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स पर खर्च करता है, इसलिए आज ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर में ओप्पो की हिस्सेदारी लगभग 14% है।
ओप्पो का मालिक कौन है (Oppo Owner Name In Hindi)
ओप्पो एक चीनी कंपनी है, और ओप्पो के मालिक का नाम “टोनी चेन” है। ओप्पो कंपनी की शुरुआत उन्होंने 10 अक्टूबर 2004 को की थी। जब से ओप्पो लॉन्च हुआ है, तब से ओप्पो के मालिक और सीईओ “टोनी चेन” हैं।
ओप्पो का इतिहास (Oppo History In Hindi)
ओप्पो (ओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशंस कॉर्पोरेशन, लिमिटेड) को पहली बार वर्ष 2001 में चीन में एक कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया था और कुछ साल बाद, कंपनी की स्थापना वर्ष 2004 में चीन में की गई थी।
अपनी स्थापना के एक साल बाद, 2005 में, ओप्पो ने अपना पहला प्रोडक्ट पेश किया, जो एक एमपी3 प्लेयर था, जिसे X3 MP3 Player के नाम से जाना जाता था। इस डिवाइस के साथ ओप्पो ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा, जिसके बाद कंपनी ने 50 से अधिक देशों में अपने उत्पाद और सेवाएं बेचना शुरू किया।
2015 के बाद, यह बेहतर, किफायती स्मार्टफोन बनाने और बेचने में काफी सफल हो गया, जहां 2016 में ओप्पो सैमसंग को पछाड़कर चीन की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता बन गई।
आज ओप्पो चीन की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और शीर्ष पांच में है। भारत जैसे देश में ओप्पो का स्मार्टफोन मार्केट भी काफी बड़ा है।
बता दे की ओप्पो के अलावा वीवो, रियलमी, एमआई, वनप्लस भी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत आते हैं। बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत 1990 के दशक में डुआन योंगपिंग द्वारा की गई थी। प्रारंभ में बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीडी, एमपी3 और डीवीडी प्लेयर के साथ-साथ घरेलू उपकरणों का निर्माण किया था।
ओप्पो का भारत में आगमन
ओप्पो भारत में 2014 में फोन लेकर आई थी। उस दौरान ओप्पो ने नए फीचर्स के साथ भारत में कदम रखा था और भारतीय लोगों को यह काफी पसंद आया था। अब ओप्पो भारत के नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री है, और इस प्लांट में 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं।
ओप्पो कंपनी क्या क्या बनाती है?
OPPO कंपनी के सभी यूजर्स को ऐसा ही लगता है। कि यह कंपनी स्मार्टफोन बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कंपनी बहुत कुछ बनाती है, जैसे की –
- साउंड
- इयरफ़ोन
- पावर बैंक
- ब्लू रे डिस्क
- स्मार्टफोन
- म्यूजिक डिवाइस
- इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि।
FAQs
क्या ओप्पो और वीवो एक ही कंपनी हैं?
है, ओप्पो और वीवो एक ही कंपनी से हैं। चीनी मूल कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड विवो, पोको, रियलमी, वनप्लस और ओप्पो जैसे विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन बनाती है।
ओप्पो कंपनी भारत में कब लॉन्च हुई थी?
साल 2014 में ओप्पो ने भारतीय मोबाइल बाजार में कदम रखा, जिसमें ओप्पो ने अपना पहला प्रोडक्ट ओप्पो एन1 लॉन्च किया।
ओप्पो चाइनीस है या इंडियन?
ओप्पो चाइनीस है।
ओप्पो कंपनी किस देश में है?
ओप्पो कंपनी चीन देश से है।
ओप्पो का हेडक्वार्टर कहाँ है?
ओप्पो का हेडक्वार्टर डोंगगुआंग, गुआंग्डोंग, चीन में स्थित है, जो चीन की सबसे बड़ी मोबाइल विनिर्माण कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत (अंतर्गत) मुख्य सहायक कम्पनी है।