Panna Stone Benefits Hindi Language – बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हरे रंग का पन्ना रत्न पहना जाता है। लेकिन क्या हर कोई इस रत्न को पहन सकता है? जवाब है नहीं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या और मिथुन लग्न वाले लोग पन्ना रत्न पहन सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह देखना होगा कि लग्न में कौन सा ग्रह है?पन्ना पहनने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। व्यक्ति की भाषा और वाणी में सुधार होता है। तो आइये जानते है पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान (Benefits Of Panna Stone In Hindi / Panna Ratan Ke Fayde) –
पन्ना कैसा होता है?
पन्ना रत्न गहरे से हल्के हरे रंग का होता है। रत्न शास्त्र के मुताबिक पन्ना रत्न जितना हरा होता है, उतना ही अच्छा माना जाता है।
पन्ना रत्न के फायदे हिंदी में (Panna Stone Benefits Hindi Language)
ज्योतिषियों के अनुसार पन्ना मिथुन और कन्या राशि से संबंधित रत्न है। खास तौर पर तुला राशि के जातकों को यह रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। अगर कुंडली में बुध कमजोर हो तो इस रत्न को पहनने की सलाह दी जाती है। अगर कुंडली में बुध शुभ प्रभाव नहीं दे रहा हो तो पन्ना रत्न पहनना लाभकारी हो सकता है। पन्ना रत्न के फायदे इस प्रकार है (Panna Stone Benefits In Hindi Language) –
ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति पर यह रत्न चमत्कारिक रूप से काम करता है। पन्ना रत्न धारण करने वाले लोग बुद्धिमान और समझदार होते हैं। ये लोग कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेते हैं।
ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति की कल्पना शक्ति बढ़ती है। पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति जीवन के अलग-अलग मुद्दों पर अलग-अलग तरीके से सोचता है और उनका समाधान ढूंढ़ता है। अगर आप लेखक, मीडियाकर्मी या कलाकार हैं तो पन्ना आपके लिए सोने पर सुहागा का काम करेगा।
ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है। पन्ना व्यापार में धन लाभ की संभावना बनाता है, जो लोग शेयर मार्केट, बैंकिंग, कपड़ा आदि जैसे व्यापार या नौकरी से जुड़े हैं उन्हें पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।
पन्ना रत्न बुध का रत्न माना जाता है और बुध को वाणी और बुद्धि का ग्रह माना जाता है, इसलिए पन्ना रत्न पहनने वाला व्यक्ति वाणी देने में अव्वल होता है। यह रत्न आपकी संचार क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। पन्ना न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपके विचारों को दूसरों के सामने आसानी से पेश करने में भी मदद करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न पहनने वाले व्यक्ति को किडनी, पेट, हृदय और मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। पन्ना रत्न त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।
पन्ना रत्न को शाही रत्न भी कहा जाता है। महारानी एलिजाबेथ अपने आभूषणों में इस रत्न को पहनती हैं। पन्ना पहनने वाला व्यक्ति अपने जीवन में नाम और शोहरत कमाता है।
पन्ना बुध का रत्न है, इसलिए इसे पहनने से वाकपटुता में वृद्धि होती है। इसे पहनने से बिज़नेस में लाभ प्राप्त होता है। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती जाती है। इसे पहनने से त्वचा रोगों में भी लाभ मिलता है। यह रत्न व्यक्तित्व में निखार लाता है।
पन्ना रत्न के नुकसान हिंदी में (Panna Ratna Nuksan In Hindi)
जिन लोगों की कुंडली में बुध तीसरे, छठे, आठवें और 12वें भाव में स्थित हो, उन्हें पन्ना रत्न नहीं पहनना चाहिए। वहीं अगर कुंडली में बुध की महादशा चल रही हो तो पन्ना पहनने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
किन लोगों के लिए लाभकारी है पन्ना
रत्नशास्त्र के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोग पन्ना पहन सकते हैं। इन राशि वालों को पन्ना लाभ पहुंचाता है। लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
पन्ना पहनने के नियम
चूंकि पन्ना का सम्बन्ध बुध ग्रह से होता है, इसलिए पन्ना को बुधवार को पहनना बहुत शुभही माना जाता है। इसके अलावा पन्ना को आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती आदि नक्षत्रों में भी पहना जा सकता है। पन्ना रत्न को सोने की अंगूठी या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर हाथ की सबसे छोटी उंगली यानी कनिष्ठिका उंगली में धारण करना चाहिए। पन्ना पहनने से पूर्व कच्चे दूध या गंगाजल में डालकर शुद्ध करना जरूरी होता है। पन्ना रत्न के साथ हीरा या ओपल पहनना लाभकारी साबित होता है।
पन्ना रत्न कितने कैरेट का पहनना चाहिए?
पन्ना रत्न कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए। इसे सोने या चांदी में जड़वाकर पहना जा सकता है। पन्ना रत्न 45 दिन में ही अपना जादू दिखाना शुरू कर देता है और इसका असर 3 साल तक रहता है, यानी 3 साल बाद नया पन्ना पहनना चाहिए।